खरसावां: बुधवार को शहीद स्थल से झारखंड के वीर शहीदों को नमन कर कांग्रेसियों ने 75 किलोमीटर की ‘आजादी गौरव यात्रा” की शुरूआत की. कांग्रेस ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू के नेतृत्व में खरसावां शहीद स्थल पर एकजूट होकर सबसे पहले खरसावां के वीर शहीदो को नमन करते हुए श्रद्वाजंलि दी.
उसके पश्चात आजादी गौरव यात्रा की शुरूआत की गई. जो पैदल यात्रा करते हुए बेहरासाई, कुम्हारसाई, बजारसाई, तलसाई, हरिभंजा, खेजूरदा, रिडिंग, रिडिंगदा, हुड़ांगदा, टांकोडीह, गागुडीह, रामपुर, रामगढ होते हुए खरसावां के कुदरसाई पहुची. मौके पर श्री किस्कू ने कहा कि गौरव यात्रा का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस की भूमिका तथा आजादी के बाद देश के विकास में उसके योगदान को रेखांकित करने के लिए किया जा रहा है.
वही कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष अजमल बल्खी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में भाजपा के द्वारा आजादी के नाम पर राजनीतिकरण किया जा रहा है. इसे कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी. देश की आजादी में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू आदि महापुरूषों को दरकिनार कर दिया गया है. यह देश के लिए दुर्भाग्य है. हमारा देश सबका है. अनेकता में एकता का परिचय देता है, लेकिन भाजपा इसे गुमराह कर रही है. श्री बल्खी ने कहा कि भाजपा के कथनी और करनी में जमीन- आसमान का अंतर है. उसके नेता जो कहते है, वे उसे करते नही है बल्कि जो कहते है उसका उल्टा ही करते है. कांग्रेस की गौरव यात्रा में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी रूहूल जीमल अहमद, सह प्रभारी रियाजुदीन खान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू, वरीय उपाध्यक्ष अजमल बल्खी, विकास बानरा, जीमल असलम बबन, बलभ्रद महतो, सत्यकिकंर दास, कोदों कुम्हार, विमल पुष्टी, तसलीम नौशाद, सौरभ तांती, कलीम अंसारी, अर्जुन बाकिरा, शंकर लौवदा, मुबारक मोमिन, अभिरम कैवर्त, कन्हैया लाल सामड, सुशील सिंह आदि कांग्रेस के नता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.