जमशेदपुर: सोमवार को श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक, क्षत्रिय समाज के भीष्म पितामह लोकेंद्र सिंह जी कालवी और राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के जन्मदिन के अवसर पर कोल्हान अध्यक्ष की अध्यक्षता में पौधरोपण कर मनाया गया.
मौके पर मौजूद कोल्हान अध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने कहा कि जब तक पेड़- पौधों की संख्या अधिक नहीं होगी तब तक वातावरण से कार्बन डाय ऑक्साइड जैसी विषैली गैसों का अवशोषण नहीं होगा और शुद्ध प्राण वायु नहीं मिलेगी. इसलिए जरूरी है कि किसी न किसी बहाने से पौधों का रोपण और उनका संरक्षण किया जाए. साथ ही सभी ने मिलकर यह भी निर्णय लिया, कि लंपी स्किन वायरस से गोवंश को बचाने के लिए एक गाय को गोद लेने की शुरुआत भी की जाएगी. मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी अंबिका प्रताप सिंह , कोल्हान अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, युवा जिला अध्यक्ष राहुल सिंह, आदित्यपुर मीडिया प्रभारी आदर्श सिंह, हर्ष सिंह आदि मौजूद थे.