सरायकेला (Pramod Singh) आगामी 11 एवं 12 अगस्त को जिले भर में वृक्ष रक्षाबंधन उत्सव मनाते हुए वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों के ग्रामीणों को वनों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों संग वृक्षों को रक्षा सूत बांधते हुए वृक्ष रक्षा का संकल्प लिया जाएगा.
इसके तहत जिले भर में वन क्षेत्र से सटे कुल 35 गांवों में वृक्ष रक्षाबंधन उत्सव मनाया जाएगा. जिसमें जिला स्तरीय वृक्ष रक्षाबंधन उत्सव सरायकेला वन क्षेत्र के कोपे गांव में आगामी 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रकाश चंद्रा ने बताया कि सरायकेला वन क्षेत्र के वन क्षेत्र से सटे कुल 8 गांव में वृक्ष रक्षाबंधन उत्सव मनाया जाएगा. जिसमें स्थानीय ग्रामीणों को वन रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीणों के संग वृक्षों को रक्षा सूत बांधकर वृक्ष रक्षाबंधन उत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम 100 वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधने का लक्ष्य रखा गया है.