खरसावां: बुरूडीह फुटबाॅल मैदान में एनएससी बुरूडीह के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता संर्पन्न हुई. प्रतियोगिता के फाईनल मैच में रोमल स्टार की टीम को 1-0 से पराजित कर दिलजवे डीजे ग्रुप की टीम चैम्पियन बनी.
फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाईनल मैच का शुभआरंभ खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा ने फुटबॉल को किक मारकर एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. फुटबाॅल प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे दिलजवे डीजे ग्रुप टीम को 20 हजार, उप विजेता रहे रोमल स्टार को 14 हजार, तृतीय स्थान पर रहे एमएमसी अर्जन विला एवं चैथे स्थान पर रहे गुरूमो एफसी को 9- 9 हजार तथा पांचवें स्थान पर रहे बिन्दास ग्रुप, छठे स्थान पर रहे जमशेदपुर पुलिस, सातवें स्थान पर रहे हल्दीपोखर एफसी एवं आठवें स्थान पर रहे न्यू फेशन मुसाबनी की टीम को 6- 6 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि इस फुटबाॅल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमो ने भाग लिया. इसके अलावे बेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर को भी सम्मानित किया गया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खेलो को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनान चाहिए. क्योकि इससे उनके व्यक्तिव्त का विकास होता है. व्यक्ति के अपनी व्यस्त दिनचर्या से खेलों के लिए समय जरूर निकालने चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिप कालीचरण बानरा, मुखिया रूईबारी मांझी, अर्जुन गोप, अजय सामड, पंसस अमर सिंह हांसदा, पंसस गोविंद हाईबुरू, राजु महतो आदि उपस्थित थे.