जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
विज्ञापन
उलीडीह थाना क्षेत्र में एक चर्च के फादर पीटर मिंज के खिलाफ आजादनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने छेड़खानी करने और धमकी देने का एक मामला उलीडीह थाने में दर्ज कराया है. घटना 22 जुलाई की है, लेकिन थाने तक मामला 17 दिनों के बाद पहुंचा.
घटना के संबंध में उलीडीह पुलिस नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. महिला का आरोप है कि उलीडीह चर्च कैंपस में फादर पीटर मिंज ने 22 जुलाई की शाम के छह बजे उसे बुलाया था. इसके बाद महिला से फादर ने छेड़खानी की. छेड़खानी का विरोध करने पर फादर ने महिला को धमकी भी दी. घटना के संबंध में उलीडीह पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत में कितनी सच्चाई है इसकी जांच अभी की जा रही है.
विज्ञापन