सरायकेला (Pramod Singh) सिविल कोर्ट सरायकेला में मोहर्रम की छुट्टी 9 अगस्त मंगलवार के बजाय 8 अगस्त सोमवार को रहेगी. 9 अगस्त को आम दिनों की तरह कार्य संपन्न होंगे. जिला बार एसोसिएशन के आग्रह पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने छुट्टी में परिवर्तन की घोषणा की.
पूर्व में मोहर्रम की छुट्टी 9 अगस्त को निर्धारित थी. छुट्टी में परिवर्तन के लिए वरीय अधिवक्ता अल्ताफ हुसैन ने आवेदन दिया था. जिसके बाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने भी छुट्टी में परिवर्तन की अनुशंसा की थी. यह आदेश सरायकेला अनुमंडल और चांडिल अनुमंडल के न्यायालय के लिए प्रभावी करने की घोषणा जिला एवं सत्र न्यायधीश सरायकेला के आदेश पर जारी कर दिया गया है. यह आदेश सरायकेला’ एवं चांडिल कोर्ट के लिए प्रभावी होगा. उक्त आशय की जानकारी जिला बार एसोसिएशन सरायकेला के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने दी है.