जमशेदपुर (Charanjeet Singh) शनिवार को संध्या करीब 4:30 बजे जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी गीता देवी के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत निर्मल नगर स्थित आवास में चोरों ने उत्पात मचाया.
विज्ञापन
जहां छत के रास्ते चोर घर में प्रवेश कर करीब दस हजार के सामान चोरी कर ले गए. चोरी की इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने जब देखा तो आनन- फानन चोर भाग खड़े हुए, जिसमें उनके द्वारा लाई गई तलवार भी बरामद हुई. इस घटना से यह प्रतीत हुआ कि चोर अपनी सुरक्षा हेतु यह तलवार लाए थे, जो मौके पर छोड़ भाग गए. ज्ञात हो कि पूर्व में भी इनके घर में ऐसे ही घटना घट चुकी है. पुलिस से शिकायत करने पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. आज के इस घटना के बाद गीता देवी द्वारा फिर से सीतारामडेरा थाने में लिखित शिकायत दी गयी है ताकि आवश्यक कानूनी कार्रवाई हो सके.
विज्ञापन