चाईबासा: नौ अगस्त को पूर्व की भांति विश्व आदिवासी दिवस को बेहतर स्वरुप प्रदान करने के लिए कांग्रेस भवन चाईबासा में शनिवार को कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने बैठक की. बैठक में नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम पर विचार- विमर्श के उपरांत अंतिम स्वरुप प्रदान किया गया एवं सर्वसम्मति से एक तैयारी समिति का गठन किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दर्शन रहा है कि विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर सभी जाति धर्म संप्रदाय के बीच सामंजस्य स्थापित कर विकास के मार्ग पर समस्त मानव जाति को आगे बढ़ाना, मूलभूत अधिकारों जल , जंगल, जमीन को बढ़ावा देने, उनकी सामाजिक, आर्थिक और न्यायिक सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष नौ अगस्त के दिन विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है.
कार्यक्रम में झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चाम्पिया मुख्य रुप उपस्थित रहेंगे वहीं जगन्नाथपुर में विधायक सोनाराम सिंकु के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा.
*तैयारी समिति*
संयोजक: कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी, रंजन बोयपाई
सदस्य: नितिमा बारी बोदरा, बालेमा कुई, दिकु सावैयां, जानवी जारिका, विश्वनाथ तामसोय, मोहन सिंह हेम्ब्रम, लक्ष्मण हांसदा, शंकर बिरुली, राजेन्द्र कच्छप, कृष्णा सोय, बिरसा कुंटिया, रवि कच्छप, प्रितम बांकिया, सनातन बिरुवा, नारंगा देवगम, हरीश चंद्र बोदरा, नूतन ज्योति सिंकु,
सहयोगी: चंद्रशेखर दास, त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, मुकेश कुमार, मो.सलीम, सिंगराय गोप, जंगबहादुर, नारायण निषाद, राजु कारवा को बनाया गया है, जबकि बैठक में पिंकी पिंगुआ, विकास वर्मा, राहुल लाल दास, राकेश कुमार सिंह, कमल कुमार पान, मुकेश दास, सुशील कुमार दास उपस्थित थे.