गया (Pradeep Kumar Singh) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान शनिवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल- बाजे के साथ फूल- माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
चिराग पासवान गया जिले के कोंच प्रखंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन साहित अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
video
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में शैक्षणिक व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है. 3 साल का कोर्स 5 साल में पूरा हो रहा है. शिक्षा को लेकर छात्रों को आंदोलन करना पड़ रहा हैं. इससे बड़े दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है? छात्रों को परीक्षा का डेट तक नहीं पता चलता. अजीब स्थिति बनी हुई है.
वहीं आरसीपी सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक आरसीपीसी मुख्यमंत्री के साथ थे, तब तक अच्छे थे, लेकिन जैसे ही दूरी हो गई अब भ्रष्टाचारी हो गए. आरसीपी सिंह राज्यसभा सांसद रहे, केंद्रीय मंत्री भी रहे, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे, नीतीश कुमार के साथ लंबे अंतराल तक रहे, नीतीश कुमार के नाक के नीचे कार्य करते रहे, तो उस समय पता नहीं चला कि वे भ्रष्टाचारी हैं, और अब जैसे ही आरसीपी सिंह की दूरी हो गई, तो वे भ्रष्टाचारी हो गए, तो फिर समय रहते सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?
बाइट
चिराग पासवान (राष्ट्रीय अध्यक्ष- लोजपा)
उन्होंने कहा कि आज जदयू में दो गुट है. एक गुट भाजपा को सपोर्ट करता है और दूसरा गुट भी भाजपा को सपोर्ट करते हुए उसे नुकसान पहुंचाने पर लगा हुआ है. इस तरह की दोरंगी नीति अपनाई जा रही है.
वहीं छपरा जिला में शराब से हुई मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है. शराब माफिया प्रशासन से सांठगांठ कर लगातार अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं. जिस कारण आए दिन मौतें हो रही है. बिना प्रशासन से सांठगांठ के शराब का धंधा भला कैसे फल-फूल सकता है? इस पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
बाइट
चिराग पासवान (राष्ट्रीय अध्यक्ष- लोजपा)