राजनगर (Pitambar Soy) शुक्रवार को राजधानी रांची में पुलिस द्वारा जयराम महतो एवं साथियों की गिरफ्तारी के कोशिश के विरोध में भाषा खतियान संघर्ष समिति राजनगर इकाई ने शनिवार को राजनगर स्थित सिदो- कान्हू चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. भाषा संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि हेमंत सरकार के इशारे पर 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग पर राज्य भर में चल रहे आंदोलन को दबाने के लिए हमारे नेता जयराम महतो एवं साथियों की गिरफ्तारी की कोशिश की गई.
अगर वहां सैकड़ों की संख्या में संघर्ष समिति के लोग धरना नहीं देते तो शायद पुलिस जयराम महतो एवं उनके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देती. यह आंदोलन अब नहीं रुकेगा. झामुमो कांग्रेस गठबंधन सरकार की यह प्रथम एजेंडा में शामिल है. लेकिन अब अपने वादे से पलट रही है. जब तक 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति नहीं बनेगा. आंदोलन पूरे राज्य भर में लगातार जारी रहेगा.
पुतला दहन के पूर्व राजनगर के प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय परिसर से नारे करते हुए जुलूस के शक्ल में राजनगर सिदो कान्हू चौक पहुंचे और यहां नारेबाजे करते हुए सीएम का पुतला फूंका.
सुनें किसने क्या कहा
बाईट-
प्रेम मार्डी
बाईट
बिंदेश्वर महतो
बाईट