खरसावां: सरायकेला जिले के कुचाई प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में शुक्रवार को प्रखंड पंचायत समिति की एक बैठक प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में सर्वसम्मति से सामान्य प्रशासन समिति, कृर्षि एवं उधोग समिति, स्वास्थ, शिक्षा समिति, वित्त अंकेक्षण तथा योजना एवं विकास समिति, सहकारिता समिति, महिला, शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति, वन एवं पर्यावरण समिति सहित संचार तथा संकर्म समिति का गठन किया गया.
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने कहा कि सरकार पंचायतों के विकास के लिए संकल्पित है. जल जीवन हरियाली, पोखर, आहर, नल- जल एवं अन्य विकास योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता का विकेंद्रीकरण किया गया है. पंचायतों को जो अधिकार मिले हैं उसके बारे में त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों को पूरी तरह अवगत होना चाहिए. जनप्रतिनिधि अपने अधिकार और कर्तव्यों को जानें, समझें और उसके अनुरूप कार्य करें.
पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ होने से ही गांवों का विकास होगा. श्रीमति कुजूर ने कहा कि पंचायतों में विकास की गति के लिए प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन करें. गांवों को आर्थिक और सामाजिक रूप से बेहतर बनाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि अपनी भूमिका को समझें और निर्वहन करें. इस बैठक में प्रमुख गुड्डी देवी, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, प्रखंड समन्यवक मनोरंजन मांझी, मंगल सिंह मुंड़ा, विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.