जमशेदपुर (Afroz Mallik) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने जमशेदपुर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की है कि राज्य में उर्दू के साथ सौतेला पन का व्यावहार किया जा रहा है जो व्यवस्था वर्षों से चली आ रही थी उसको हटाकर सभी स्कूल से उर्दू शब्द को हटाया जा रहा है.
जहां स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी होती थी वहीं अब रविवार को छुट्टी दी जा रही है, जो न्याय संगत नहीं है. एआईएमआईएम पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है. वही मोहम्मद जावेद ने कहा के सरकार उर्दू स्कूलों में उर्दू की किताबें मुहैया नहीं करा रही है. तथा उर्दू विद्यालय से मुख्य विषय उर्दू को ही हटा दिया गया है. राज्य के प्लस 2 स्कूलों में न्यायालय के आदेश के बाद भी उर्दू के शिक्षकों की बहाली नहीं हो रही है. ज्ञापन के माध्यम से एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुल 6 मांगे रखी है इस मौके पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.