गम्हरिया (Bipin Varshney) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया परिसर के पुराने भवन की लाखों की ईंट को कचरा बताकर बेचने का मामला सामने आया है. सूचना पर झामुमो जिला सचिव राजेश गोप एवं परितोष दास के नेतृत्व में अवैध तरीके से ईंट बेचने का विरोध कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.
वहीं 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष छायाकांत गोराई ने पूरे मामले की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
गोराई ने कहा कि सरकारी संपत्ति बेचने की प्रक्रिया है, जिसका अनुपालन अस्पताल प्रबंधन ने नहीं किया है. अस्पताल परिसर की घेराबंदी के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए परिसर में स्थित पुराने एवं जर्जर भवनों को ढाह दिया गया है. उक्त भवन से लगभग एक- डेढ़ लाख ईंट निकलने की बात सामने आई है. कई ट्रैक्टर ईंट बिक्री के बाद गुरुवार को झामुमो नेताओं को इसकी सूचना दी गई. झामुमो नेताओं के विरोध के बाद ईंट की अवैध बिक्री कर रहे लोग भाग खड़े हुए. इधर, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि अमलगम कंपनी की ओर से बाउंड्रीवाल निर्माण कराया जाना है. पुराने भवन को ध्वस्त कर उसका कचरा फेंका जा रहा है.