राजनगर (Pitambar Soy)
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर के हर घर में तिरंगा लहराने एवं तिरंगे के प्रति देशवासियों में देश भक्ति जगाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर में तिरंगा पहुंचाने का अभियान जोरों पर चल रहा है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही है. गुरुवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के तुमंग पंचायत भवन में मुखिया सुनिति मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें हर घर तिरंगे अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को पंचायत क्षेत्र के हर गांव में लोग घर घर जाकर तिरंगे अभियान का प्रचार प्रसार करेंगे.
विज्ञापन
बैठक में जिप सदस्य अमोदिनी महतो के प्रतिनिधि शशि भूषण महतो, पंचायत समिति सदस्य अनीता महतो, उप मुखिया तरुण रजक, रोजगार सेवक मनोज महतो, ग्राम प्रधान तपन महतो, वार्ड सदस्य बेबी महतो, प्रतिमा महतो, ईंदी तियु, शीतला दास प्रवीण बास्के, आधे एवं पंचायत के जनता उपस्थित थे.
विज्ञापन