जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ उत्पाद विभाग रेस है. आए दिन शराब बिक्री के खिलाफ छापामारी की जा रही है. इससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों में बड़ी रेड की गई.
इस दौरान आठ शराब चुलाई भट्ठीयों को ध्वस्त किया गया. हालांकि इस छापामारी में शराब माफिया आबकारी पुलिस के हाथ नहीं लगे. जानकारी के मुताबिक
सहायक आयुक्त उत्पाद डॉ एके मिश्रा के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध घाटशिला थाना अंतर्गत एदेलबेड़ा, रामचंद्रपुर एवं कालचित्ति, जादूगोड़ा थाना अंतर्गत तेरेंगा तथा मुसाबनी थाना अंतर्गत बेनाशोल एवं अमाईनगर गांवों में छापामारी कर अवैध महुआ शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया.
इस रेड से शराब संचालकों में अफरा तफरी मच गई. मौके पर घटनास्थलों में शराब चुलाई हेतु रखे गए भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया तथा बना हुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया. छापामारी के दौरान जावा महुआ 3200 केजी और महुआ शराब 240 लीटर जब्त की गई है. अवैध शराब चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया.
video