जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
पूर्वी सिंहभूम जिले की पोटका पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पोटका कालिकापुर निवासी पंकज भकत और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बड़ा बाजार निवासी सपन कुमार महतो शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल और चार गोली बरामद की है.
पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले गई, जहां दोनों से पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों बागबेड़ा के राजू सिंह उर्फ सब्जी राजू के लिए काम करते थे, पर उसकी मौत के बाद दोनों अलग हो गए. हथियार भी सब्जी राजू से ही लिया था. दोनों सड़क किनारे खड़े होकर लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा ने बताया कि वे बीती रात एएसआई प्रभुनाथ शर्मा और रिजर्व गार्ड कृष्णा उरांव के अलावा आरक्षी इंद्रजीत गोराई के साथ गश्ती कर रहे थे. तभी पोटका से हेंसलबिल जाने वाली सड़क पर शीतल लाहा होटल के पास दोनों आरोपी सड़क किनारे बाइक पर खड़े थे. पुलिस को देख दोनों भागने लगे. दोनों को खदेड़कर पकड़ा गया. जांच दौरान पंकज के पास से एक देसी पिस्टल जिसमें दो गोली लगा हुआ और सपन के पास से दो गोली बरामद की गई. दोनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.