सरायकेला (Pramod Singh) प्राचीन बाबा बुद्धेश्वर मंदिर के भक्तों द्वारा सर्व कल्याण की कामना से सहस्त्र घट अभिषेक का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में अभिषेक के पूर्व वैदिक मंत्रों द्वारा आचार्य भुवन मोहन मिश्रा, पं कन्हैया झा, पं गौरी शंकर झा, पं नरेंद्र शर्मा, पं रिशु दास, पं मनोज झा, पं असीत दास व अन्य पुजारियों के द्वारा शुभारंभ किया गया.
अभिषेक के दौरान रुद्री पाठ से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहस्त्र घट में भाग लिया. सहस्त्र घट उपरांत बाबा बुद्धेश्वर का भव्य श्रृंगार करके महाआरती की गई और भक्तों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, वार्ड पार्षद विकास चौधरी, समाजसेवी राजेश साहू, हेमकांत मंडल, राना कृष्णा, पहलाद साहू, गणेश महान्ती, विमलेश चौबे, नरेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, विपिन चौधरी, विजय पटनायक, जयदेव मोदक, कौशिक मंडल, गुप्तेश्वर पटनायक, मलय आचार्य, सुखराम साहू एवं काफी संख्या में शिव भक्त उपस्थित थे.
video