सरायकेला (Pramod Singh) गुरुवार को सरायकेला- खरसावां जिला बार एसोसिएशन की पहल पर एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच 30 कुर्सियों का वितरण किया गया. यह सुविधा महिला अधिवक्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नए अधिवक्ताओं को प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध कराया गया.
यह सुविधा आदित्यपुर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान द्वारा मुहैया कराया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि इससे पूर्व भी 50 कुर्सियां एवं 20 टेबल का वितरण अधिवक्ताओं के बीच किया गया था. भविष्य में भी अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ कार्य किए जाते रहेंगे. वहीं जिला बार भवन में बिजली की समस्या को लेकर जमशेदपुर विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार से मुलाकात कर सरायकेला विद्युत कार्यपालक अभियंता के रिक्त पड़े पद पर स्थाई रूप से कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग करने की मांग की गई, ताकि कोर्ट परिसर सहित सरायकेला शहर में लचर विद्युत व्यवस्था सही हो सके. गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, संयुक्त सचिव (प्रशासन) भीम सिंह कुदादा, कोषाध्यक्ष नायकी हेंब्रम, राजेंद्र तांती, प्रणव कवि, सरोज महाराजा, श्रीमती रिंकू सिन्हा, शक्तिनाथ, सुनील कर्मकार, प्रशांत सिंहदेव, प्रमोद बारिक, परमानंद सतपति, एसके मंडल, श्रीमती उषा रानी दास, भीम महतो, राजेश विशाल, गौतम मुर्मू, शंकर सिंहदेव, बृजेश वर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे.