गया (Pradeep Kumar Singh) आगामी 7 अगस्त को महागठबंधन में शामिल पार्टियों के द्वारा अपने- अपने तरीके से विरोध मार्च व सड़कों पर प्रदर्शन करने को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में राजद के द्वारा भी इसे क्रांति दिवस के रूप में मनाने को लेकर तैयारी चल रही है.
बोधगया से राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बढ़ती महंगाई, जीएसटी व पूरे बिहार में बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति को लेकर राजद के द्वारा आगामी 7 अगस्त को क्रांति दिवस मनाया जाएगा. इसे लेकर शहर की सड़कों पर विरोध मार्च निकाला जाएगा.
गया जिला में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. बारिश ना के बराबर हुई है. जिस वजह से किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो चली है. एक तरफ पूरे बिहार में बाढ़ है, तो दूसरी तरफ सुखाड़ है. हम सरकार से मांग करते हैं कि गया जिला को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए. साथ ही किसानों को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से उनके एकाउंट में मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि आज राज्य में अपराध बढ़ा हुआ है, अगर लोगों को खाना नहीं मिलेगा तो वे अपराध का ही रास्ता अपनाएंगे. इसलिए जितनी जल्द हो सके बाढ़ व सुखाड़ से निपटने के लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए.
उन्होंने गया जिला के प्रभारी मंत्री शाहनवाज हुसैन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इतनी विकट स्थिति हो जाने के बाद भी एक बार शहनवाज हुसैन गया नहीं आए हैं और ना ही किसी तरह की बैठक कर किसानों के हित के लिए कोई रास्ता निकाला है. हम मांग करते हैं कि वे गया जिला में आए और विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गया जिला को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों की मदद के लिए रास्ता निकालें. साथ ही हम सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मांग करते हैं कि गया जिला को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए.
बाइट
कुमार सर्वजीत (राजद विधायक- बोधगया)