सरायकेला- खरसावां जिला में वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 15 अप्रेल तक 2778 किसानों से लगभग एक लाख चौंतीस हजार क्विंटल धान की खरीद की गयी है. जिसका कुल समर्थन मुल्य लगभग 27 करोड़ 64 लाख रूपया है. अबतक 96 प्रतिशत किसानों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. केवल 209 किसानों का द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है, जो प्रक्रियाधीन है. जैसे ही इन किसानों से प्राप्त धान मिलों तक पहुंच जाएगा इन्हें बोनस सहित द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. विधायक दशरथ गागराई के प्रश्न के जवाब में सरकार ने यह वक्तव्य दिया है.
कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकन क्षमता बढ़ाने की मांग
झारखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन क्षमता बढ़ाने की मांग शून्यकाल के माध्यम से विधाायक दशरथ गागराई ने सरकार के समक्ष रखी. उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में प्रतिवर्ष 75 छात्राओं का ही नामांकन हो पाता है. कहीं- कहीं तो 50 छात्राओं का ही नामांकन लिया जाता है. इन विद्यालयों का प्रदर्शन बाकी विद्यालयों से अपेक्षाकृत बेहतर है, अतः उन्होंने इन विद्यालयों में नामांकन क्षमता बढ़ाने की मांग की.
सोना सिंचाई योजना के वितरणियों का होगा जीर्णोद्वार
सोना सिंचाई योजना के सोना मुख्य नहर एवं खरसावां शाखा नहर के 10 वितरणियों के जीर्णोद्वार के लिए मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग के स्तर पर प्राक्कलन जांच प्रक्रियाधीन है. प्राक्कलन प्राप्त होने के पश्चात् बजट उपबंध एवं क्षेत्रीय संतुलन के आधार पर जीर्णोद्धार कार्य कराया जाएगा. विधायक दशरथ गागराई के तारांकित प्रश्न के आलोक में सरकार ने यह वक्तव्य दिया है. श्री गागराई ने इन शाखा नहरों के जीर्णो़द्वार की मांग विधानसभा में रखी थी.