चांडिल (Manoj Swarnkar) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड भाग 2 के जिला परिषद सदस्य जोतिलाल माझी ने बिजली विभाग के एसडीओ अजय कुमार से मुलाकात कर ईचागढ़ के पाटपुर एवं पाटपुर टोला जामडीह में काटे गए बिजली बहाल करने का मांग किया है.
जिप सदस्य ने बताया कि विगत 6- 7 दिनों से बिजली कनेक्शन काटे जाने के संबंध में जनता की समस्याओं को देखते हुए अविलंब कनेक्शन चालू किए जाने की मांग पर अजय कुमर ने गैर जिम्मेदारी पूर्वक यह कहा कि वरीय अधिकारियों का आदेश है कि जिस गांव में प्रति कंज्यूमर का यदि 10,000 से अधिक बिजली भुगतान बकाया है वहां पर कनेक्शन काटने का आदेश है. जिप सदस्य ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश की कॉपी मांगी गई, तो उन्होंने आदेश का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया, जिससे प्रतीत होता है, बिजली विभाग के अधिकारी क्षेत्र में मनमाने ढंग से काम कर क्षेत्र की गरीब आम जनता के साथ नाइंसाफी कर परेशान कर रहे हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां राज्य सरकार 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर चुकी है, तो दूसरी बिजली विभाग ग्रामीणों को परेशान कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम जनता को उनका अधिकार दिलाकर दम लेंगे.
[04/08, 11:25 am] Sarita India News Viral Dax: चांडिल (Manoj Swarnkar) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के आगसीया मुख्य सड़क से देवलटांड़ तक सड़क पुननिर्माण कार्य को लेकर बुधवार को पथ निर्माण विभाग के सर्वे डिपार्टमेंट द्वारा सर्वे किया गया.
सर्वे रिपोर्ट के बाद डीपीआर तैयार किया जाना है. यह सड़क राड़गांव में एनएच 33 मे जोड़ा जाएगा. वहीं झामुमो जिला उपाध्यक्ष गुप्तेश्वर महतो के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं की देखरेख मे सड़क का सर्वे कराया गया. वहीं गुप्तेश्वर महतो ने कहा कि देवलटांड़ स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर जाने एवं ग्रामीणों के यातायात के लिए वर्षों से उक्त सड़क के पुननिर्माण के लिए मांग किया जा रहा था. जिसमें विधायक सविता महतो का प्रयास रंग लाया. उन्होंने कहा कि अब सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है. मालुम हो कि देवलटांड़ स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर में हर साल देश के विभिन्न शहरों से जैन धर्मावलंबी एवं जैन मुनि दर्शन के लिए आते हैं. सड़क की स्थिति जर्जर हो जाने से सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क के बन जाने से यहां सैलानियों एवं दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा होगी. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, अमित सिन्हा, झरे महतो, गणपति कैवर्त आदि उपस्थित थे.