राजनगर (Rasbihari Mandal) सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के गांवों में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. जहां चोर सरकारी संपत्ति को निशाना बना रहे हैं. विगत कई महीनों से चोर गावों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से तांबे क्वायल चुरा रहे हैं, मगर एक भी मामले में चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ताजा मामला बाना पंचायत के छोटाकांकी गांव का है. जहां बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरो ने 10 केवी के ट्रांसफार्मर से तांबे की क्वायल की चोरी कर ली है. जिसके कारण 30 से 35 घरों में अंधेरा छा गया है.
ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह हुई. लोगो ने ट्रांसफार्मर के सामने जा कर देखा तो ट्रांसफार्मर से क्वायल गायब पाया और ट्रांसफार्मर गिरा हुआ मिला. बताते चलें कि एक महीने पहले बड़ाकॉकी गांव में भी 10 केवी के ट्रांसफार्मर से कॉइल की चोरी कर ली गई थी. दो दिन पूर्व बड़ा खीरी गांव में भी अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर से क्वायल की चोरी कर ली थी. सभी मामलों में चोरी के तरीके एक समान ही सामने आए हैं. मगर अबतक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है, जो पुलिस के लिए एक चुनौती बनते जा रहे हैं.
ग्रामीणों ने विभाग व प्रशासन से चोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.