सरायकेला (Pramod Singh) जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्र के आलोक में कुचाई प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है. इस संबंध में कुचाई के अंचलाधिकारी ने अपर उपायुक्त को पत्र लिखकर जानकारी दी है.
विज्ञापन
जिसमें उन्होंने कहा है कि कुचाई अंचल अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए कुचाई मौजा के थाना संख्या 11, खाता संख्या 250, खेसरा 206 के कुल रकबा 5 एकड़ चिन्हित किया गया है. कुचाई में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का अपना भवन नही है. कुचाई में विद्यालय का निर्माण होने से बेटियों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी. जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.
विज्ञापन