जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
रायरंगपुर से जल्द ही दिल्ली एवं राउरकेला समेत विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेनें रवाना होंगी. चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने रायरंगपुर से लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में भेजा है. इससे चक्रधरपुर मंडल ओड़िशा स्थित ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी. टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनों को ही रेलवे रायरंगपुर से रवाना करे.
इससे टाटानगर के प्लेटफार्म व यार्ड का बोझ कम होगा. जानकारी के अनुसार, 29 जून से लगातार ओड़िशा के विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान रायरंगपुर व बादामपहाड़ में ट्रेनों के लिए कोचिंग पिट तैयार करने की योजना बनी है, ताकि ट्रेनों को खड़ा किया जा सके. इससे पहले रेल मंडल ने रायरंगपुर से गुजरने वाली टाटानगर बादामपहाड़ मेमू ट्रेन को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रेलवे जोन में भेजा गया था, जिसे चलाने की घोषणा हो चुकी है. यह ट्रेन कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 से बंद थी. देश की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू की कमान संभालने के बाद बोर्ड स्तर से ही रायरंगपुर स्टेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
बड़बिल आदि स्टेशनों का भी होगा विकास
चक्रधरपुर मंडल में सिर्फ रायरंगपुर स्टेशन के विकास एवं सौन्दर्यीकरण पर नौ करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. इससे पुराने स्टेशन भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा. वहीं, प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने समेत टिकट केंद्र वेटिंग हॉल एवं अन्य जरूरी कार्यालयों का काम पहले से शुरू है. रायरंगपुर स्टेशन को विकसित करने की योजना है. जबकि राउरकेला, बड़बिल, राउरकेला एवं झारसुगुड़ा को भी रेलवे ने विकास योजना में शामिल किया है.