चांडिल (Manoj Swarnkar) चांडिल के एनएच -33 पाटा गांव के समीप टोल प्लाजा का मंगलवार की सुबह 8 बजे से विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया. जिसका एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल एएस कपूर ने फीता काटकर शुभारंभ किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि यह टोल प्लाजा आठ लेन का बनाया गया है जिसमें 16. 5 किलोमीटर रोड की आज से टोल वसूलने का काम शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह आठ लाइन गवर्नमेंट के मापदंड के मुताबिक बनाया गया है. उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के रेडियस में जो भी गांव पड़ते हैं उन लोगों के लिए 315 रुपया में मासिक पास बनाया जाएगा. इसके लिए टोल एजेंसी को मैंने निर्देश दे दिया है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि जमीन की कमी के कारण बेहतर टोल नहीं बना पाए हैं. प्रशासन हमें जमीन मुहैया कराए तो और भी बेहतर टोल प्लाजा बनाने का प्रयास करूंगा.