खरसावां: कुचाई के नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र स्थित कुडीटाका जंगल से एक युवती का शव बरामद किया गया है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. युवती के शरीर पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या की गई है.
युवती की पहचान 25 वर्षीय गांगी मुंडा के रूप में हुई है, जो वीडियो कुचाई के तरम्बा के बुरु टोला निवासी कोड़ा मुंडा की पुत्री बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही कुचाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवती बीते 30 जुलाई से ही गायब थी. पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. युवती के शरीर के कई हिस्सों में गहरे चोट के निशान पाए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि युवती के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. घटना के बाद युवती के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.