जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सावन की तीसरी सोमवारी पर शहर के शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर धाम का नजारा कुछ अलग ही रहा. यहां करीब 10 हजार से ज्यादा कांवरियों ने जलाभिषेक किया.
यहां जलाभिषेक यात्रा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के नेतृत्व में आयोजित की गई, जहां हजारों की संख्या में भक्तों ने स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर पैदल बोल- बम के नारे के साथ सूर्य मंदिर धाम पहुंच जलाभिषेक किया.
जैसे बाबा नगरी देवघर में भीड़ रहती है. ठीक उसी तरह गेरुआ रंग में पूरा शहर रंग गया. चारों तरफ भगवान शिव की आराधना के साथ ही बैंड- बाजे और कलाकारों ने भक्तों का मनोबल बढ़ाते हुए शिवालय तक पहुंचाया. उधर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने देश और दुनिया में सुख समृद्धि और शांति कायम हो, इसकी कामना की. साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे भगवान शिव ने विषपान कर दुनिया को बुराई के प्रकोप से बचाया था. उसी प्रकार हमें बुराइयों को त्याग कर अच्छाई के राह पर चलकर समाज ओर देश की उन्नति की ओर कदम बढ़ाना चाहिए.
video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन