जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
टाटानगर स्टेशन पर अब फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल और सामान्य वेटिंग हॉल का संचालन एजेंसी के जिम्मे होगा. इससे फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में ठहरने के लिए यात्रियों को शुल्क देना पड़ेगा. चक्रधरपुर मंडल में यह योजना बनी है और जल्द ही टेंडर निकालकर एजेंसी को चयन किया जाएगा.
दूसरी ओर, सामान्य वेटिंग हॉल में ठहरने के लिए यात्रियों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन शौचालय का इस्तेमाल करने पर शुल्क लगेगा. जानकारी के अनुसार टाटानगर स्टेशन के फर्स्ट क्लास वेटिंग (महिला व पुरुष) हॉल में रोज करीब पांच-सात सौ यात्री ट्रेन का इंतजार करते हैं, जबकि सामान्य वेटिंग हॉल में ठहरने वालों की संख्या दो हजार से ज्यादा होती है. सामान्य वेटिंग हॉल के संचालन के लिए एजेंसी खानपान की सुविधा भी शुरू कर सकती है हालांकि, टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे ने पहले से प्रीपेड एसी लाउंज खुलवाया है, जहां समक्ष यात्री शुल्क देकर ट्रेन का इंतजार करते हैं. अब फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में भी शुल्क लगने से एसी श्रेणी में टिकट बुक कराने वालों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन