जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह द्वारा सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी / सभी सहायक गोदाम प्रबंधक एवं गोदाम में प्रतिनियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ समीक्षा बैठक की गई. सभी सहायक गोदाम प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी मद का खाद्यान्न निर्धारित मात्रा से अधिक प्राप्त नहीं करेंगे.
साथ ही सभी सहायक गोदाम प्रबंधक अविलम्ब पंजी अद्यतन कर लेंगे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवंटन के अनुरूप मदवार खाद्यान्न लाभुकों को ससमय उपलब्ध कराये जाने तथा पीटीजी डाकिया योजना के लाभुकों को ससमय निर्धारित मात्रा में उनके घर तक पहुंचाकर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया, कि दिनांक 16 जुलाई से 30 जुलाई तक पंचायत स्तर पर आयोजित कैम्प का विहित प्रपत्र में सभी बिन्दुओं पर डीलरवार समेकित प्रतिवेदन दिनांक एक अगस्त को तैयार कर निश्चित रूप से उपलब्ध कराया जाय. निलंबित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निलंबन मुक्त अथवा रद्द किये जाने हेतु प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने तथा अनुकम्पा के आधार पर जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति निर्गत हेतु प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन हेतु ऑनलाईन अग्रसारित किये जाने का निर्देश दिया गया. सोना- सोबरन धोती- साड़ी योजना अन्तर्गत प्राप्त वस्त्रों का विभाग स्तर से आदेश प्राप्त होने के पश्चात् ही वितरण प्रारम्भ किया जाना है. वस्त्रों के वितरण के पूर्व विभागीय निदेशानुसार स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर वितरण प्रारम्भ किया जाना है. पीजीएमएस पोर्टल पर लम्बित आवेदनों का निष्पादन अविलम्ब करने तथा यूआईडी डुप्लिकेट से संबंधित मामलों को अविलम्ब हटाने की कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया.