सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर घटी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना देर शाम दुगनी के समीप घटी. जहां ट्यूशन के बाद स्कूटी से घूमने जा रहे सरायकेला के दो युवक कश्मीर कांडायबुरु और रोशन कुमार की स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जिसमें दोनों युवकों के सिर में लगी गंभीर चोट को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य उर्फ टुलु ने सहयोग करते हुए दोनों घायल युवकों को टाटा ले जाने में मदद की.
दूसरी सड़क दुर्घटना में सरायकेला के गेस्ट हाउस निवासी 18 वर्षीय सुभोजित अपने बाइक से तेल भराने पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. तभी राजबांध के समीप एक अज्ञात बाइक ने उसके बाइक को टक्कर मार दी. घायल सुभोजीत को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा आवश्यक उपचार के बाद उसे घर जाने दिया गया.
video
ठनका की चपेट में आकर विवाहिता हुई घायल
रविवार की शाम क्षेत्र में ठनका गिरने से उसकी चपेट में आकर 25 वर्षीय विवाहिता अंजू महतो घायल हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायकेला थाना अंतर्गत टिमनिया के सोखाडीह महिला अंजू महतो अपने एक साल के बच्चे को लेकर शौच करने के लिए खेत की ओर गई थी. बच्चे को थोड़ी दूर पर बिठाकर शौच करा रही थी. इसी दौरान गिरे ठनका की चपेट में आने से अंजू महतो अचेत होकर गिर पड़ी. बच्चे पर ठनके का कोई प्रभाव नहीं रहा. और वह सुरक्षित है. घटना के बाद आंशिक रूप से घायल अंजू महतो को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.