सरायकेला (Pramod Singh) सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के शांतिकुंज में रविवार को विभाग स्तरीय समिति सदस्य सम्मेलन 2022 का आयोजन किया गया. दीप प्रज्ज्वलन एवं सामूहिक वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
कार्यक्रम में जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख तुलसी ठाकुर ने मंच संचालन के साथ मंचासीन अधिकारियों का परिचय दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य, समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंह देव एवं सचिव रमानाथ आचार्य ने उपस्थित अधिकारियों को श्रीफल तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए ज्ञान के तीनों पक्ष शैक्षणिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक के बारे में विस्तार से चर्चा की.
इस क्रम में पहले सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समिति सदस्यों की अलग-अलग बैठक आयोजित की गई. विद्यालय के उत्कृष्ट संचालन के संबंध में प्रधानाचार्य एवं समिति सदस्यों ने अपनेअपने विचार प्रस्तुत किए. बच्चों के वक्तव्य, कला का विकास करना, पठन-पाठन की गुणवत्ता में और अधिक सुधार करना, जो विद्यालय आठवीं तक संचालित हैं उन्हें दसवीं तक कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर विचार, क्षेत्रीय स्तर पर नीति निर्धारण कर शिक्षा देने की व्यवस्था, पठन- पाठन के साथ- साथ खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन, विद्यालय की स्थिति का आकलन आदि अनेकानेक विषयों पर चर्चा की गई.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने-अपने विद्यालय के वृत्त प्रस्तुत किए. संगठन मंत्री उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के ख्यालीराम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय सही तरह से चले इसकी जिम्मेदारी प्रबंध कारिणी समिति की है. समय-समय पर समिति को विद्यालय का निरीक्षण करना चाहिए. उन्होंने स्वच्छता, अनुशासन, शौचालय की स्थिति, जल निकासी की व्यवस्था आदि बुनियादी बातों पर जोर देते हुए कहा कि इसकी जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की होनी चाहिए. विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र कैसे बने, इस पर भी हमें विचार करने की जरूरत है. विद्यालय के हरेक गतिविधि का असर समाज पर पड़ता है. विद्यालय को समाज के साथ जोड़ने की जिम्मेदारी हमारी होनी चाहिए. हर एक विद्यालय में पूर्व छात्र परिषद के गठन और उसके निबंधन पर उन्होंने जोर दिया.
उन्होने हर विद्यालय में संस्कार केंद्र चलाने पर भी जोर दिया. समिति के सदस्य जिनमें क्षमता हो वे विद्यालय के पठन-पाठन में भी अपना विशेष सहयोग प्रदान करे. उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने कर्तव्य को पहचान कर उसे अमल में लाना होगा. उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर भी बल दिया. सम्मेलन में संगठन मंत्री उत्तर-पूर्व क्षेत्र ख्यालीराम, प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर, गुमला के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, हजारीबाग विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा, जमशेदपुर विभाग के 43 विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य सम्मिलित हुए. सम्मेलन की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन गुमला विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने किया. शांति पाठ के साथ सत्र की समाप्ति हुई.