कांड्रा (Bipin Varshney) स्वर्णरेखा नदी से आधुनिक पावर लिमिटेड का पानी लाने के लिए बिछए जा रहे पाइप लाइन के काम में लगे ठेकेदार की लापरवाही से स्वर्णरेखा पेयजलापूर्ति योजना के तहत घरों में सप्लाई की जाने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके कारण नदी से पानी की सप्लाई बाधित हो गई है.
जब पेयजल आपूर्ति से जुड़े तकनीशियन ने खामी का पता लगाया तो जानकारी प्राप्त हुई कि कांड्रा रेलवे ओवरब्रिज के समीप जेसीबी द्वारा आधुनिक पावर की पाइप लाइन का गड्ढा खोदते समय पेयजल आपूर्ति वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके क्षतिग्रस्त होने की जानकारी ना तो ठेकेदार द्वारा स्थानीय पेयजल समिति को दी गई, ना ही कंपनी प्रबंधन द्वारा ही इसकी सूचना पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों को दी गई. बाद में लोगों की शिकायत के बाद इसे दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि आधुनिक पावर द्वारा पाइप लाइन बिछाने की योजना में कुछ क्षेत्र रेलवे के अधीन भी आते हैं इसके बावजूद काम धड़ल्ले से जारी है.