जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस गेट में रेलवे ब्रेल लिपि स्टीकर लगाए जायेंगे, जिससे नेत्रहीन यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी. शनिवार को चक्रधरपुर मंडल के एडीआरएम बीके गुप्ता ने स्टेशन निरीक्षण के दौरान यह आदेश दिया है. इससे पूर्व मई में टाटानगर स्टेशन के पुराने गेट प्लेटफार्म समेत कई जगहों पर ब्रेल लिपि स्टीकर चिपकाया गया था. अपने दौरे में एडीआरएम ने स्टेशन निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म पर चल रही मरम्मत कार्यों का जायजा भी लिया एवं फुट ओवर ब्रिज के कार्य को जल्द से जल्द खत्म करने का आदेश दिया है.
25 से चलेगी टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस
टाटानगर स्टेशन से बिलासपुर के लिए 25 अगस्त से एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश शनिवार को टाटानगर स्टेशन एवं चक्रधरपुर मंडल में आया है. मार्च 2020 तक यह ट्रेन पैसेंजर बन कर चलती थी, लेकिन कोरोना के कारण बंद कर दी गई थी. बाद में रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेनों में तब्दील किया है. टाटानगर से बिलासपुर के लिए ट्रेन रोज शाम में 7:45 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 5.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. वहीं बिलासपुर से रोज शाम 18.05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:05 बजे टाटा लौटेगी.
शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस रविवार को तीन घंटे लेट खुलेगी
शालीमार उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20972 ट्रेन रविवार को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे लेट से खुलेगी. शालीमार से ट्रेन रात 20.20 बजे की बजाय रात 00.20 बजे रवाना होगी. लिंक रैक लेट होने के कारण ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया है. यात्रियों को इस कारण असुविधा ना हो इसे लेकर यात्रियों को रेलवे द्वारा मैसेज व अन्य माध्यम से दी जा रही है.