आदित्यपुर: सरायकेला पुलिस ने शुक्रवार देर रात रहस्यमई तरीके से गायब हुए एसिया उपाध्यक्ष सह उद्यमी सुधीर सिंह का सुराग जुटा लिया है. सुधीर सिंह के नागपुर संघ कार्यालय में होने की सूचना मिली है, जिसके बाद आदित्यपुर थाने की विशेष टीम उनके परिवार के सदस्यों के साथ नागपुर रवाना हो गई है.
संभावना जताई जा रही है, कि रविवार को आदित्यपुर पुलिस उनके रहस्यमई तरीके से गायब होने की घटना पर से पर्दा उठा सकती है. बता दें, कि शुक्रवार देर रात उद्यमी सुधीर सिंह घर से बगैर किसी को कुछ बताए रहस्यमई तरीके से गायब हो गए थे. परिजनों ने शनिवार की सुबह गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी. दिनभर कसरत करने के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी. जिसमें रात 11:00 बजे के आसपास उन्हें ऑटो में बैठकर जमशेदपुर की तरफ जाते देखा गया. जिसके बाद पुलिस की तफ्तीश की सुई जमशेदपुर की तरफ घूमी. एक टीम बस टर्मिनल भेजा गया, दूसरी टीम को टाटानगर रेलवे स्टेशन भेजा गया. वहां से सुधीर सिंह के मुंबई जाने वाली ट्रेन में जाने की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद उनके किसी परिचित द्वारा उन्हें नागपुर संघ कार्यालय में होने की सूचना परिवार वालों को दी गई. परिवार वालों ने पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद एक टीम को परिवार के सदस्यों के साथ नागपुर रवाना किया गया.