आदित्यपुर: शुक्रवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर रहस्यमई तरीके से गायब हुए आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) के उपाध्यक्ष सह उद्यमी सुधीर सिंह का दिनभर कोई सुराग हाथ नहीं लगने से पुलिस की तफ्तीश अब तेज हो गई है. हालांकि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं जिसमें शुक्रवार देर रात लगभग 11:00 बजे के आसपास सुधीर सिंह अंतिम बार पान दुकान चौक पर देखे गए हैं. जहां से उन्हें ऑटो में बैठकर जमशेदपुर की ओर जाते देखा जा सकता है.
देखें CCTV फुटेज
शनिवार को दिनभर सुधीर सिंह का सुराग नहीं मिलने के बाद थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया, कि सुधीर सिंह शुक्रवार देर रात करीब 11:00 बजे के आसपास पान दुकान चौक के समीप से ऑटो में बैठकर जमशेदपुर की तरफ गए हैं. जो सीसीटीवी कैमरे में दिखा है. पहले तो इसे हल्के में लिया जा रहा था, लेकिन दिनभर जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तब जांच तेज कर दी गई है. दो टीम गठित किया गया है. एक टीम जमशेदपुर बस टर्मिनल और दूसरी टीम रेलवे स्टेशन भेजी गई है. वहां भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा जताया है कि जल्द ही उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा. उधर परिजनों की चिंता बढ़ गई है.