जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सावधान! जमशेदपुर में सरकारी पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करने से पहले आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें, कि आपको जो पर्ची दी गई है, वह अधिकृत एजेंसी और ठेकेदार की ही है या, नाम किसी और का और वसूली कोई और कर रहा है. इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं.
ताजा मामला साकची में बंगाल क्लब और ईपीएफ कार्यालय के पास वाहनों से अवैध रूप से पार्किंग चार्ज वसूलने का प्रकाश में आया है. बंगाल क्लब में तो अधिकृत ठेकेदार द्वारा शुल्क वसूली में लगे कर्मचारियों को दूसरे ठेकेदार का टिकट दिया गया था, जबकि दूसरे स्थान में पार्किंग वसूलने का टेंडर ही नहीं था. इसकी सूचना पर शुक्रवार को जेएनएसी की उड़न दस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच कर्मचारियों को पकड़कर साकची थाना को सुपुर्द किया. उसके बाद मेसर्स शैल इंजिनियरिंग कंपनी के ठेकेदार राजेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करने लगे. उन्होंने थाना को भी लिखित शिकायत की है. किसी दीपक पांडे नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पार्किंग वसूली करवाया जा रहा था. ऐसे में यदि कोई अनहोनी हो जाए, तो उसका खामियाजा कौन भरे. इसलिए सावधान रहें सुरक्षित रहें.