जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
टाटानगर आरपीएफ की ट्रेन स्कार्ट पार्टी ने हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस से कोलकाता निवासी शशिकांत बेहरा को साढ़े पांच किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया है. व्यक्ति के पास चांदी के वैध दस्तावेज नहीं थे. इसके बाद आरपीएफ स्कार्ट ने अग्रत्तर कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को झारसुगोड़ा आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया, जिसे जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, ट्रेन में उपरोक्त व्यक्ति सवार था. उसके पास हावड़ा से टाटा का थर्ड एसी का टिकट था. ट्रेन के आदित्यपुर स्टेशन गुजरने पर व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति देखते हुए आरपीएफ को शक हुआ. तब उसने बहाना किया की टाटा में नींद लगने के कारण वह उतर नहीं सका. सीकेपी में उसे उतारा गया, लेकिन फिर वह चकमा देकर जनरल बोगी में चढ़ गया और उसकी तलाशी लेने पर चांदी होने का पता चला. इसके बाद भी वह अपना नाम बदलकर आरपीएफ को गुमराह करता रहा. अंततः उसे स्कार्ट पार्टी ने झारसुगोड़ा में उतार लिया और कार्रवाई करते हुए पोस्ट को सुपुर्द कर दिया गया. वह चांदी कहा ले जा रहा था इसका पता लगाया जा रहा है. मालूम हो की इसके पूर्व भी कई बार ट्रेन में भारी मात्रा में चांदी पकड़ी गई है.