जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
परसुडीह पुलिस ने इटीवी न्यूज झारखंड- बिहार की कॉपीराइट करने के आरोप में एक्ट 1957 के तहत एक मामला एसएसपी के आदेश पर 28 जुलाई को थाने में दर्ज किया है. परसुडीह नीलकंठ विलियम अपार्टमेंट के रहने वाले जितेंद्र कुमार के बयान पर दर्ज मामले में अज्ञात को आरोपी बनाय गया है.
मामले में कहा गया है कि परसुडीह थाना के ठीक पहले बाजार समिति की तरफ जाने वाली सड़क की तरफ करीब 100 मीटर की दूरी पर 20 जून को इटीवी का बोर्ड लगा हुआ देखा गया था. इस मामले में जब कंपनी के लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी, तब रातों-रात बोर्ड को बदलकर उसपर एपीएन न्यूज का बोर्ड लगा दिया गया. इससे पूर्व
तत्कालीन एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन तक भी यह मामला पहुंचा था. तब भी उन्होंने एफआइआर करने का आदेश दिया था. इस बीच ही उनका प्रोमोशन हो जाने के कारण मामला लटक गया था, लेकिन जैसे ही नये एसएसपी प्रभात कुमार तक मामला पहुंचा, तब उन्होंने मामले में संज्ञान लिया. 20 जून को बैनर लगाया गया था. इसके बाद मामला इटीवी कंपनी के अधिकारियों तक पहुंचा, तब रातों- रात बोर्ड को बदलकर एपीएन का लगा दिया गया. आज भी वहां पर एपीएन न्यूज का बोर्ड लगा हुआ है.