खरसावां: प्रखंड के रेगोगोडा में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना शुक्रवार की शाम पांच बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार खरसावां प्रखंड के रेगोगोडा गांव के निवासी रामकृष्ण महतो (70) शुक्रवार को दोपहर बाद खाना खाकर मवेशी चराने गए थे. शाम के पांच बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई.
आसमान में रुक- रुक कर बिजली चमक रही थी. बारिश से बचने के लिए बुजुर्ग ने छाता लिया था. इसी क्रम में आसमानी बिजली भी कड़कने लगी. इस बीच आकाशीय बिजली बुजुर्ग रामकृष्ण महतो के छाते पर मौत बनकर गिर पड़ी. आकाशीय बिजली से रामकृष्ण महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय को सूचित किया. पूर्व विधायक ने इसकी सूचना खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार एवं थाना प्रभारी पिंटू मेहता को दी. देर शाम खरसावां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से गांव में मातम छा गया है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बता दें कि इसके पूर्व भी विगत 23 जुलाई को खरसावां के राजाबासा गांव में खेत में हल जोतने गए बुजुर्ग रूईदास गुदूवां की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई थी. वज्रपात से खरसावां मे एक सप्ताह के अंदर दूसरे बुजुर्ग की मौत हुई है. वही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
विज्ञापन
विज्ञापन