राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के कृष्णापुर आंगनबाड़ी केंद्र में पिछले एक माह से चापाकल खराब पड़ा हुआ है. जिससे केंद्र में पढ़ने वाले नौनिहालों को पीने के पानी के लिए परेशानी हो रही है. वहीं नौनिहालों के लिए भोजन बनाने को लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को दूसरे जगह से पानी लाना पड़ रहा है.
केंद्र की संचालिका ने चापाकल खराब होने की जानकारी विभाग को दी है. परंतु अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है. बता दें कि कृष्णापुर आंगनबाड़ी केंद्र प्रखंड मुख्यालय से एक करीब दो किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है. इसके बावजूद भी समय पर खराब पड़े चापाकल का मरम्मत ना हो पाना दुर्भाग्य की बात है.
विज्ञापन
विज्ञापन