चांडिल (Manoj Swarnkar) सरायकेला जिले के चांडिल गोल चक्कर से कांड्रा जाने वाली मुख्य सड़क पर अगर आप जा रहे हैं तो सावधान रहें. आप किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. जैसे ही आप चांडिल गोल चक्कर पार करेंगे चैनपुर गांव के समीप स्थित चेक डैम के ऊपर बनी पुलिया पर से अपने वाहन सावधानी से पार करें. क्योंकि पुलिया की रेलिंग साइड से टूट जाने के कारण आपको यह पता भी नहीं चलेगा कि आप पुल के ऊपर हैं या पार कर गए हैं.
अगर थोड़ी सी भी असावधानी बरती गई तो आपका वाहन सीधे 30 फीट नीचे नहर में जा गिरेगी जिससे आपकी जान भी जा सकती है. मालूम हो कि इस पुलिया का रेलिंग कई महीनों से टूटा हुआ है. पर प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं है. शायद रोड प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है. यह भी सच है कि प्रशासन जब तक कोई बड़ी घटना नहीं घटती है तब तक उनका ध्यान समस्याओं की ओर नहीं जाता है. बहरहाल अगर इस पुलिया की रेलिंग को जल्द नहीं बनाया गया तो बड़ी घटना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है.
विज्ञापन
विज्ञापन