जमशेदपुर (Charanjeet Singh) शहर में लगातार एटीएम कार्ड बदलकर अवैध निकासी के मामले सामने आ रहे है. बुधवार को बागबेड़ा निवासी होमगार्ड के जवान मनोज कुमार मिश्रा का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से एक लाख रुपये की खरीदारी कर ली गई थी.
ताजा मामला आदित्यपुर माझी टोला निवासी स्वपन कुमार का है. ठगों ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर 55 हजार की अवैध निकासी कर ली. जानकारी मिलने पर उन्होंने बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. स्वपन बिष्टुपुर बाजार में जेवरात बनाने का काम करते है.
स्वपन ने बताया कि वे एटीएम से रुपये निकालने गए थे. उन्होंने एटीएम से 10 हजार रुपये निकाले. एटीएम के बाहर एक और व्यक्ति खड़ा था. वह थोड़ी देर में अंदर आ गया. इस बीच उसने कब एटीएम कार्ड बदल दिया, इसकी जानकारी नहीं हुई. जब वे वहां से निकले तो थोड़ी देर बाद उन्हें पांच हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. उन्होंने कार्ड की जांच की तो कार्ड पर किसी अरुण कुमार का नाम लिखा था. वे वापस उस एटीएम में गए तो उन्हें जल्द ही एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए बैंक जाने की सलाह दी गई. वे बैंक जा ही रहे थे कि उनके कार्ड से बिष्टुपुर स्थित एक ज्वेलरी शॉप से 37 हजार रुपये की खरीददारी की गई. थोड़ी देर बाद ही एक इलेक्ट्रोनिक शॉप से 12997 रुपये का सामान खरीदा गया. शहर में एटीएम कार्ड बदलकर अवैध निकासी करने के मामले को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही गैंग को पकड़ा जाएगा.
विज्ञापन
विज्ञापन