खरसावां- कुचाई मुख्यालयों में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय बिरसा किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. केसीसी संबधित समारोह में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित कई बैकों द्वारा स्टाॅल लगाकर केसीसी योजना के लिए आवेदन लिया गया. साथ ही सरकार के गाइडलाइन के तहत आवेदनों का शतप्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.विज्ञापन
खरसावां में बिरसा किसान सम्मान समारोह का उदघाटन खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, जिप कालीचरण बानरा, जिप सावित्री बानरा, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सामड, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा आदि ने दीप प्रज्जलीप कर किया.
इस दौरान खरसावां में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए शत प्रतिशत किसानों को केसीसी योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया. मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लॉन्च होने से पहले बड़ी संख्या में किसान, सूदखोरों और रिश्तेदारों से ऊंची दर पर उधार लेने को मजबूर थे, लेकिन अब उन्हें उर्वरक, बीज, कीटनाशकों और अन्य खेती के उपकरणों को खरीदने के लिए इन लोगों के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ता है.
वही श्री कुमार ने कहा कि किसान कम ब्याज दर पर सरकार के केसीसी योजना का लाभ उठाये. इससे किसानों का आर्थिक स्थिति मजबूत होगा. सरकार आपके आय का स्त्रोत बढाने के लिए लोन दे रही है. वही कुचाई में आयोजित प्रखंड स्तरीय बिरसा किसान सम्मान समारोह में किसानों को अधिक से अधिक केसीसी योजना से जोड़कर लाभ दिलाने, शत प्रतिशत लोगों को लाभ दिलाने के लिए 120 आवेदन प्राप्त किया गया. इस दौरान मुख्य रूप खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, जिप कालीचरण बानरा, जिप सावित्री बानरा, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सामड, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, पंसस आबिद खान, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, खरसावां बीएओ पशुराम महतो, कुचाई बीएओ हरेलाल महतो, खरसावां बीटीएम निरज श्रीवास्तव, कुचाई बीटीएम राजेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कोड़ा, सुभाष हांसदा, रमेश त्रिवेदी, मानिक चन्द्र महतो, विवकेनंद प्रधान सहित पंचायत सचिव, किसान मित्र, किसान आदि उपस्थित थे.