जमशेदपुर (Afroz Mallik) बीते शुक्रवार से लापता जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी 22 वर्षीय सुल्तान खान उर्फ करण का शव अंतत: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत टाटा स्टील के अर्धनिर्मित मॉल से मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
बता दें कि चार दिन पूर्व उक्त मॉल से युवक का कपड़ा बरामद हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने मॉल के निजी सुरक्षाकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया था. और जमकर बवाल काटा था. बताया जा रहा है कि मृतक उपकरण चोरी के उद्देश्य से अर्ध निर्मित मॉल में निजी सुरक्षाकर्मियों के पास आया करता था. बीते शुक्रवार को निजी सुरक्षाकर्मी कमल ने सुल्तान को अकेले मॉल में बुलाया उसके बाद से सुल्तान का कुछ पता नहीं चल पाया. बीते शनिवार को परिजनों ने सुल्तान का कपड़ा और चप्पल मॉल से बरामद किया था. जिसके बाद परिजनों ने मॉल के निजी सुरक्षाकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया था. बुधवार को अचानक मॉल से सुल्तान का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जहां बस्तीवासी एकजुट होकर मॉल के सुरक्षाकर्मियों और टाटा स्टील के गुंडा पार्टियों पर हत्या का आरोप लगाने लगे. स्थिति बिगड़ता देख जिला पुलिस द्वारा भारी संख्या में क्यूआरटी के जवानों को तैनात किया गया. इस दौरान जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह, बिष्टुपुर थाना प्रभारी कड़ी मशक्कत से सड़े गले अवस्था में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जानकारी देते हुए एसपी सुधांशु जैन ने कहा कि युवक चोरी के उद्देश्य से मॉल के अंदर प्रवेश करता था. युवक शुक्रवार से लापता था काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया, आज दुर्गंध आने से युवक का शव बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि युवक की मौत कैसे हुई है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. हत्या और चोट लगने इन सारे बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. साथ ही गार्ड की संलिप्तता पर उन्होंने कहा कि फिलहाल गार्ड को यहां काम से हटा दिया गया है. गार्ड की इस मामले में कितनी संलिप्तता है यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदुओं पर गहनता से जांच- पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
विज्ञापन
विज्ञापन