सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला टाउनहॉल सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में “उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य @2047″ योजना अंतर्गत बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
अतिथियों द्वारा उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य 2047 कार्यक्रम को लेकर अपने- अपने मंतव्य रखे. दामोदर वैली कॉरपोरेशन के कार्यपालक अभियंता सुब्रतो गांगुली ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश को प्रगति की राह पर लाना है जिसमें विद्युतीकरण का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है. उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि आज की जीवनशैली में विद्युतीकरण किस प्रकार से प्रभाव डालता है. उन्होंने कहा आज हर गांव अपनी तरक्की की कहानी स्वयं बयां करती है.
आजादी के 75 साल बाद भी कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जो विकास से कोसों दूर हैं. जहां विद्युतीकरण नहीं पहुंच पाई है. उन्होंने विद्युतीकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिजली केवल एक ही नहीं अपितु सभी क्षेत्रों में अनिवार्य है अगर बात शिक्षा की हो या स्वास्थ्य की या फिर चाहे उद्योगीकरण की सभी क्षेत्रों में विद्युतीकरण की अपनी एक अहम भूमिका होती है.
मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त समन्वय से हो रहे इस कार्य की काफी सराहना की. साथ ही उन्होंने बोकारो थर्मल प्लांट एवं दामोदर वैली कॉरपोरेशन द्वारा विद्युतीकरण में हो रहे इस अमूल्य सहयोग एवं उनके कर्मठ योगदान पर प्रसन्नता जाहिर की, उन्होंने कहा कि इनके बिना सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली को पहुंचाना असंभव था.
ऐसे क्षेत्रों में बिजली उपलब्धता के कारण ही शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो रही है. उन्होंने कहा हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में हम विद्युतीकरण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे. इसे सफल बनाने में हम सभी जनमानस की यह जिम्मेवारी बनती है कि विद्युतीकरण के उत्पादन के साथ-साथ इसके संचयन का भी कार्य करें एवं अन्य को भी विद्युत संचयन के प्रति जागरूक करें. कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति लाभुकों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार बिजली उनके जीवन में एक वरदान की तरह कार्य करती है.आज की जीवनशैली से जुड़ी हुई हर छोटी एवं बड़ी बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करके हम अपने जीवन यापन को कितना सुगम बना सकते हैं. विगत सात आठ वर्षों में बिजली में काफी सुधार आया है जिससे जनमानस खुश हैं. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, खूंटी सांसद प्रतिनिधि उदय सिंह देव, पंश्चिमी सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि, जिला नोडल पदाधिकारी सह डिविजनल इंजीनियर, डीवीसी जमशेदपुर के सूर्यमानी सिंह एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित रहे.