खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021- 22 का ऐलान किया गया. जिसमें सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार अशोका इंटरनेशनल स्कूल खरसावां को प्राप्त हुआ.
अशोका इंटरनेशनल स्कूल को यह अवार्ड स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के सब कैटेगरी हैंड वाशिंग विद शॉप में मिला. अशोका इंटरनेशनल स्कूल को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021- 22 में प्रत्येक सब कैटेगरी में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त हुए. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कारों का ऐलान सर्वप्रथम ऐप- वेबसाइट द्वारा जानकारी लेकर एवं इसके पश्चात सर्वे द्वारा जानकारियों की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट तैयार किया गया. अशोका इंटरनेशनल स्कूल का यह पुरस्कार स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार ने ग्रहण किया. जिसपर अशोक का फाउंडेशन का डायरेक्टर सत्यनारायण प्रधान ने खुशी जताई एवं विद्यालय में स्वच्छता के महत्व पर और अधिक ध्यान देने की बात कही.
विज्ञापन
विज्ञापन