राजनगर (Pitambar Soy) कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष भरत कुंभकार को गठबंधन सरकार के सीएम हेमन्त सोरेन एवं स्थानीय विधायक सह मंत्री चम्पई सोरेन का पुतला दहन करना महंगा पड़ा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू ने गठबंधन के विरुद्ध कार्य करने एवं सीएम व मंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए पुतला दहन करने के मामले को संज्ञान में लेते हुए शोकॉज जारी कर दिया है.
प्रखंड अध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है. यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो प्रखंड अध्यक्ष भरत कुम्हार छह साल के लिए निष्काषित किये जा सकते हैं. ज्ञात हो कि बीते दिनों मंत्री चम्पई सोरेन ने डैम डूबी क्षेत्र के ईचा एवं बंदोडीह गांव का दौरा किया था. इस दौरान जनता को विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे थे कि ईचा डैम का स्वरूप बदलने से कोई गांव नहीं डूबेगा और न ही कोई विस्थापित होगा. जिसके बाद ईचा डैम का स्वरूप बदलने की वकालत करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप बंदोडीह में भरत कुम्हार के नेतृत्व में पुतला फूंका था.

Exploring world


विज्ञापन
विज्ञापन