जमशेदपुर: झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दंपति प्रेम रंजन और सत्या ठाकुर की पुत्री अपाला आईसीएसई बारहवीं के आर्टस संकाय में सिटी टॉपर बनी हैं, जमशेदपुर के लोयोला स्कूल की छात्रा अपाला को 98% मार्क्स आए हैं. वहीं राजनीति शास्त्र में शत- प्रतिशत अंक हासिल किया है.
अपाला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. विशेषकर राजनीति शास्त्र के शिक्षक का उन्होंने आभार जताया है. अपाला की इच्छा लॉ की पढ़ाई पढ़ने और न्यायिक सेवा में जाने की है.
Result
अपाला बताती है, कि सफल होने के लिए पहले लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है. उसके बाद लक्ष्य को साधने के लिए मेहनत करने की आवश्यकता है. अपाला ने बताया कि उसे घूमने- फिरने का शौक है, मगर अपने माता-पिता के साथ. अपाला ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें जीवन में कभी किसी चीज की कमी महसूस होने नहीं दी. दोस्तों के साथ पार्टी मनाना उसे पसंद नहीं है. अपाला ने सभी छात्रों से लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करने की बात कही.
बाईट
अपाला ( आर्ट्स सिटी टॉपर आईसीएसई 12th बोर्ड)
बता दें कि अपाला के पिता प्रेम रंजन झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जियाडा) के क्षेत्रीय निदेशक हैं, और मां सत्या ठाकुर भी जमशेदपुर में पदाधिकारी हैं. अपाला का पारिवारिक बैकग्राउंड बेहद ही संभ्रांत है. अपाला के मामा झारखंड सरकार में मंत्री है.
video