रांची: झारखंड में अवसर शिक्षा सेवा (प्र.शा.) के अफसरों का थोक में तबादला किया गया है. इसका आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 25 जुलाई को जारी कर दिया है. अफसरों के स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए निदेशालय स्तरीय स्थापना समिति की बैठक 19 जुलाई को हुई थी. इसमें तबादले का निर्णय लिया गया.
सभी स्थानांतरित पदाधिकारी को 31 जुलाई तक अपने वर्तमान प्रभार को सौंपते हुए नव पदस्थापित स्थान पर योगदान देने का आदेश दिया गया है. सरायकेला- खरसावां जिले में भी करीब एक दर्जन अधिकारी पदस्थापित हुए हैं. सभी स्थानांतरित पदाधिकारी अगस्त, 2022 का वेतन नव पदस्थापित स्थान से लेंगे. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
देखें सूची
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन