पोटका: तीन दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के तीसरे व अंतिम दिन जमशेदपुर के टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में अंडर-17 बालिका वर्ग के शानदार नॉकआउट मैच खेले गए, जिसमें जिला के सभी प्रखंडों की टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.
अंडर-17 बालिका और अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल मैच भी खेला गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल तथा जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी मौजूद रहे.
*अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल मैच के परिणाम*
पोटका की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पटमदा की टीम को 1 – 0 गोल से पराजित कर ” जिला चैंपियन ” का खिताब अपने नाम किया.
*अंडर – 17 बालक वर्ग के फाइनल मैच का परिणाम*
बालकों के अंडर-17 वर्ग में मैच के दौरान बेहद रोमांचक मुकाबले में टाई ब्रेकर में टीम पोटका ने टीम घाटशिला को तीन गोल के मुकाबले चार गोल से पराजित कर विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया.
इस प्रतियोगिता के तीनो ही वर्गो के विजेता टीमों को मेडल, ट्रॉफी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए जिला प्रशासन के खेल विभाग द्वारा जर्सी एवं फुटबॉल – किट प्रदान किया गया. उपविजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान किया गया. इसके अलावा प्रतियोगिता के मैचों के सफल संचालन के लिए योगदान देने वाले जेएसए के निर्णायकों को पारितोषक एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक और बालिका वर्ग की विजेता टीमों के प्रतिभागी खिलाड़ियों, टीम मैनेजर और प्रशिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजय दर्ज करने के उपलक्ष में जिला प्रशासन की ओर से प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के हाथों ट्रैकसूट प्रदान किया गया. आगामी 1 अगस्त से 4 अगस्त तक प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वी सिंहभूम के टिनप्लेट स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित किए जाएंगे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन